पौषक तत्‍वों का खजाना है नाशपाती, जानें हैरान कर देने वाले फायदें
Book a visit or call us



CONTACT INFO


+91-93840-00013

info@radeonpharma.com

Book appointment

पौषक तत्‍वों का खजाना है नाशपाती, जानें हैरान कर देने वाले फायदें

स्‍वस्‍थ्‍य रहने के लिए पौषक तत्‍व (Nutrients) वाली चीजों का सेवन करना बेहद जरूरी है । फलों की बात करें, तो कई पौष्टिक फल बाजार में उपलब्ध हैं। उन्हीं में से एक है नाशपाती। कई लोगों को नाशपाती फल के बारे में पता तो होगा, लेकिन शरीर के लिए इसके फायदे कम लोगों को ही पता होंगे। नाशपाती (Pear) एक ऐसा मौसमी फल है, जो हरे सेब जैसा दिखाई देता है। यह मोटे छिलके वाला एक मीठा फल है। हमारे यहां नाशपाती को सिर्फ एक फल के तौर पर देखा जाता है, लेकिल इस फल में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा। जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि नाशपाती (Pear) खाने के कई फायदे होते हैं। यह फल भी अन्य फल की तुलना में कम नहीं है।

नाशपाती खाने के फायदे
इस फल में फाइबर (Fiber) का खजाना छिपा होता है, इसलिए इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत बना रहता है।

इसमें पाए जाने वाला पैक्ट‍िन नामक तत्व कब्ज (Constipation) का रामबाण इलाज करता है।

नाशपाती (Pear) में प्रचुर मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) के स्तर को बढ़ाता है। अगर कोई एनीमिया से पीड़ित हो तो उसे नाशपाती का सेवन करना चाहिए।

नाशपाती (Pear) में कुछ ऐसे यौगिक भी होते हैं, जो बैड कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) को कम करने में मदद करते हैं। बता दें कि इसकी वजह से कई बीमारियां पैदा हो जाती हैं।

इस फल में एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन सी की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है, इसलिए यह रोग प्रतिरक्षा प्रणाली (Disease immune system) को बेहतर बनाता है। इससे शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता मिलती है।

इसके अलावा हड्ड‍ियों से जुड़ी समस्या में नाशपाती का सेवन करना लाभकारी होता है, क्योंकि इसमें बोरॉन (Boron) नामक रासायनिक तत्व पाया जाता है जोकि कैल्शियम लेवल (Calcium level) को बनाए रखता है ।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर ले ।

 


logo-white-footer
Established in 2008, Radeon Pharma is one of the leading pharmaceutical manufacturing companies in India located at Phagwara, (Punjab). We hold expertise in producing finest quality of pharmaceutical products like Tablets, Capsules, Syrups, Oils and Anti Oxidants. We have production plant installed with latest machines, tools and equipment. All facilities are built abiding to the current guideline

Quick Contact

Copyright by Radeon Pharma 2017. All rights reserved.